कर्मचारियों को बंधक बनाकर मारपीट करने वाले पाँच आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पाँच लोगों ने अपने ही दो कर्मचारियों को चोरी के संदेह में बंधक बनाकर न केवल बेरहमी से पीटा, बल्कि जातिसूचक गालियाँ देकर उनका मानसिक उत्पीड़न भी किया। सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने इस मामले में तीव्र कार्रवाई करते हुए पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य अभी भी फरार हैं।
ये भी पढ़ें – आतंकवादियों की कायराना हरकत से प्रदेश ने अपना बेटा खोया”: मुख्यमंत्री साय
राजस्थान निवासी 19 वर्षीय अभिषेक भांबी द्वारा थाना गुलाबपुर (राजस्थान) में की गई शिकायत के आधार पर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। चूंकि घटना स्थल छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के खपराभट्ठा, कांशीनगर क्षेत्र में था, इसलिए केस को कोरबा ट्रांसफर किया गया और थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
13 अप्रैल को आरोपी छोटू लाल गुर्जर को अपने कर्मचारियों विनोद और अभिषेक पर चोरी का शक हुआ। इसके बाद 14 अप्रैल की रात को उन्हें एक कमरे में बंद कर प्लास्टिक पाइप, प्लास, करंट देने वाली बैटरी और तारों से टॉर्चर किया गया। गालियों और जातिसूचक शब्दों के साथ उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपियों ने पीड़ितों से जबरन पैसे भी ऐंठे।
गिरफ्तार आरोपी
1. छोटू लाल गुर्जर (32), निवासी – खपराभट्ठा
2. मुकेश शर्मा (31), निवासी – तेजिया खेड़ी
3. देवीलाल (24), निवासी – कुसमुंडा
4. मुकेश गुर्जर उर्फ कालू (21), निवासी – खपराभट्ठा
5. एक अपचारी बालक, निवासी – कानिया
फरार आरोपी
– केशु केसरी
– सोहन
वायरल वीडियो के आधार पर कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी, एएसपी नीतिश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना एवं सायबर सेल की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान की और गिरफ्तार किया।
आरोपियों पर अपराध क्रमांक 213/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 127(2), 115(2), 308(2) बीएनएस, 3(2) एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
