कश्मीर आतंकी हमले में मृतकों को सैय्यद रज़ा ने दी श्रद्धांजलि, बोले – आतंकियों को मिलेगा करारा जवाब

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री सैय्यद रज़ा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
सैय्यद रज़ा ने कहा कि पाकिस्तान और आतंकियों को इस कायराना हमले का करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई।
इसके साथ ही सैय्यद रज़ा ने रायपुर के जाने-माने कारोबारी दिनेश मिरानिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की कामना की।
