छत्तीसगढ़ शौण्डिक समाज का भव्य सम्मेलन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पावन धरा पर छत्तीसगढ़ शौण्डिक समाज का ऐतिहासिक अखिल भारतीय शौण्डिक राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह 11 और 12 जनवरी को विधानसभा रोड सफायर ग्रीन के पास लोटस रिसोर्ट में आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन समाज की एकता, समृद्धि और योगदान को समर्पित होगा। जिसमें प्रदेश के मुखिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

 

ये भी पढ़ें – भाटापारा – बलौदाबाजार जिले में अंबुजा सीमेंट की विस्तार परियोजना के लिए आयोजित जनसुनवाई सफलतापूर्वक सम्पन्न

 

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि – श्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, कार्यक्रम की अध्यक्षता- प्रो. राम अवतार महतो (अखिल भारतीय शौण्डिक संघ)अति विशिष्ट अतिथि: डॉ. पूर्णेंदु सक्सेना, मंत्री श्री रामविचार नेताम, रायपुर के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल शामिल होंगे।

कार्यक्रम के दूसरा सत्र में शौण्डिक रत्न अलंकरण समारोह मुख्य अतिथि – डॉ. रमन सिंह, अध्यक्ष विधानसभा, छत्तीसगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ शासन्, अति विशिष्ट अतिथि श्री श्याम बिहारी जायसवाल मंत्री-लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा, शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन अति विशिष्ट अतिथि व विशिष्ट अतिथि समाज के आगन्तुक गणमान्य प्रमुख एवं समाज के समस्त बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित है।

कार्यक्रम का तीसरे सत्र में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। 11 जनवरी शाम 7:30 शुरू होगी। जिसमे छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व अभिनेता योगेश अग्रवाल एवं मोना सेन शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावन एवं कलकत्ता के कलाकारो द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी।

12 जनवरी 2025 को समाज के उत्थान और दशा और दिशा पर परिचर्चा एवं चिंतन बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक राज्य के अध्यक्ष, सचिव एव आमंत्रित सदस्य व प्रदेश कार्यकारिणी उपस्थित रहेंगे। यह सम्मेलन शौंडिक समाज के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। यह समाज के सदस्यों को एक मंच प्रदान करेगा जहां वे अपने विचारों और अनुभवों को साझा कर सकेंगे।

इस भव्य आयोजन में शौण्डिक समाज के सजातीय बंधु देश विदेश पहुंच रहे है देश विदेश में सामाजिक बहुलता के चलते झारखंड,बिहार ,पश्चिम बंगाल, आसाम , पंच परगना ,महाराष्ट्रा, तेलांगना, आंध्र प्रदेश मध्य प्रदेश,सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आयोजन में शामिल होने पधार रहे है। झारखंड पड़ोसी राज्य में सामाजिक बहुलता होने की वजह से जिसमें प्रमुख जिला लोहरदगाय,गुमला, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, गिरडी, जमशेदपुर, सराईखेला,एवं हजारीबाग से विधायक प्रदीप प्रसाद,भी आ रहे है बिहार से पूर्व मंत्री रामचंद पुरवे, पूर्व उद्योग मंत्री समीर महासेठ,दिल्ली से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रंजन प्रसाद , पड़ोसी देश नेपाल से परमेश्वर महासेठ,राम उदार महासेठ ने अपनी सहमति दे चुके है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *