छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द और परिवर्तित

रायपुर। छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनों को दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल द्वारा रद्द और वैकल्पिक मार्गों पर परिवर्तित किया गया है। यह निर्णय रांची नगर के सिरम टोली चौक पर 4-लेन एलिवेटेड रोड सह रोड ओवर ब्रिज (ROB) के निर्माण कार्य के कारण लिया गया है, जिसके लिए रेलवे ने 5 मई से 30 मई 2025 तक ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक स्वीकृत किया है।
इस निर्माण कार्य के चलते यात्रियों को आगामी दिनों में ट्रेन यात्रा में कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में रेल यात्री अपने गंतव्य की योजना यात्रा से पूर्व अवश्य जांच लें।
रद्द की गई ट्रेनें:
18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस:
12, 14, 19, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 मई को रद्द।
18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस:
13, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 मई को रद्द।
18109/18110 टाटानगर–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–टाटानगर एक्सप्रेस:
11 से 26 मई तक पूरी तरह रद्द।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:
18478 योग नगरी ऋषिकेश–पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस:
11, 13 और 16 मई को यह ट्रेन ईब, झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी और कटक होकर चलेगी।
18477 पुरी–योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस:
16 मई को यह ट्रेन कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा और ईब होकर चलेगी।






