जन शिक्षण संस्थान रायपुर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया


रायपुर। दिनांक 11 मार्च 2025 को जन शिक्षण संस्थान रायपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) को ध्यान में रखते हुए शासकीय महिला पॉलिटेक्निक के सभागार में अपने संस्थान की उत्कृष्ट प्रशिक्षिकाओं के साथ साथ इस वर्ष के 90 बैचेस में से लगभग 35 बैच के 700 प्रशिक्षार्थियों जिनका मूल्यांकन 31 दिसंबर के पूर्व कर लिया गया हैं उन सभी को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह रायपुर एवं बिलासपुर संभाग के संभागायुक्त एवं कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर तथा पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति श्री महादेव कावरे (IAS) के मुख्य आतिथ्य एवं जन शिक्षण संस्थान रायपुर के अध्यक्ष (सेवानिवृत IAS) की अध्यक्षता में एवं संस्थान के सभी बोर्ड के सदस्यता एवं स्टॉफ मेंबर तथा सभी रिसोर्स पर्सन्स की उपस्थिति में संपन्न किया गया।
मुख्य अतिथि श्री महादेव कावरे जी ने कहा कि यह दिन समाज में महिलाओं की भूमिका, संघर्ष और सफलता को दर्शाता है। महिला दिवस का दिन महिलाओं की समानता, अधिकारों और उपलब्धियों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। महिलाओं में कौशल जन्मजात होती हैं साथ ही कौशल के माध्यम से कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना और उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करना है। महिलाओं को आवश्यक कौशल और ज्ञान से लैस करने से न केवल उनकी रोजगार क्षमता बढ़ती है और उनकी कमाई की क्षमता बढ़ती है, बल्कि उनका आत्मविश्वास और वित्तीय स्वतंत्रता भी बढ़ती है। इसके साथ ही उन्होंने अपने जशपुर, बेमेतरा तथा अन्य जिलों में अपने कलेक्टर रहने के दौरान उन जिलों की कौशल प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं की स्वावलंबन की गाथा का भी अनुभव उपस्थित सभागार के श्रोताओं से साझा किया। जन शिक्षण संस्थान रायपुर की प्रशंसा करते हुए श्री कावरे ने कहा कि संस्थान महिलाओं को विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षित कर उन्हें आर्थिक रूप से सबल प्रदान कर रही हैं।
अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री ठाकुर राम सिंह जी ने कहा कि महिलाओं के लिए प्रशिक्षण और रोज़गार के लिए कई योजनाएं हैं जिनमें जन शिक्षण संस्थान (जेएसएस) एक हैं। इस योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है. यह योजना केंद्र सरकार और क्रियान्वयन संस्था द्वारा वित्त पोषित है जिसमें गैर-साक्षर, नव-साक्षर और स्कूल छोड़ने वालों को कौशल देना है। इस प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण समारोह और प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार प्रारम्भ कर दिए जाने वालों से यह मुलाकात एक यादगार पल हैं।
जन शिक्षण संस्थान रायपुर के निदेशक एवं सदस्य सचिव श्री अतुल सिंह ने पिछले 4 वर्षों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षित हितग्राहियों के आंकड़ों के साथ ही उन्होंने विगत वर्षों में प्रशिक्षण उपरांत विभिन्न ट्रेड्स में रोजगार कर रहे हितग्राहियों और स्वरोजगार के माध्यम से दूसरों को भी रोजगार व प्रशिक्षण उपलब्ध करा रहे हैं ऐसे लाभार्थियों के आंकड़े भी प्रस्तुत किये।
संस्थान के बोर्ड की उपाध्यक्षा श्रीमती नम्रता यदु जी ने कहा कि मैं स्वयं अनेक प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षिकाओं और हितग्राहियों से मिल कर प्रशिक्षण, रोजगार और स्वरोजगार के सम्बन्ध में फीड बैक लिया तथा अब प्रमाण पत्र प्राप्त करने उपरांत सभी हितग्राहियों को स्वरोजगार एवं रोजगार से जुड़ने की आवश्यकता हैं इस हेतु वे चाहे तो छोटे छोटे क्लस्टरों का निर्माण कर स्वसहायता समूह के रूप में अपने रोजगार को स्थापित कर सकते हैं क्योंकि पंडरी रायपुर का कपड़ा मार्केट सम्पूर्ण भारत में दूसरे नंबर पर आता हैं और इस मार्केट में छत्तीसगढ़ राज्य का पडोसी 3-4 राज्यों का कपड़ा व्यवसाय निर्भर हैं उन्होंने रायपुर के समीप खरोरा ब्लॉक में स्थापित पेटीकोट कारखाना के संबंध में भी उदाहरण देते हुए लोगों को प्रेरित किया कि वे चाहें तो इस प्रकार के छोटे कपड़ा उद्योगों से सम्पर्क कर सिलाई का कार्य को गति दे सकते हैं।
संस्थान के बोर्ड की वरिष्ठ शासकीय सदस्य (शास कन्या पॉलिटेक्निक की प्राचार्या) श्रीमती वर्षा पंड्या चौरसिया जी ने अपने बचपन की शिक्षा के अनुभव को लोगों के बीच साझा किया और बताया की वे भी अविभाजित मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के छोटे से गांव में जन्म लेकर शासकीय स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर 1980 के दशक में इंजीनयरिंग कर आज इस शासकीय मुकाम पर हैं तो आज के जमाने की बिटियाओं को तो कहीं अधिक सुविधायें उपलब्ध हैं जिससे उनके लिए आसमान की बुलंदियों को छूना काफी आसान हैं। इसके लिए केवल उन्हें लक्ष्य बनाकर पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी रफ़्तार को गति देना हैं। उनकी इन सारगर्भित उदबोधन पर उपस्थित सभी महिलाओं ने उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान रायपुर के बोर्ड के सभी शासकीय एवं अशासकीय सदस्य, समस्त स्टॉफ मेंबर, रिसोर्स पर्सन्स और लगभग 500 प्रशिक्षार्थियों की संख्या उपस्थित रहें।
संस्थान के प्रशिक्षार्थियों द्वारा निर्मित विभिन्न ट्रेड जैसे जूट मेकिंग, एम्ब्रायडरी एवं ब्यूटी पार्लर सम्बन्धी सामग्रियों की प्रदर्शनी के साथ विक्रय भी किया गया।