डीएलएड टाइम टेबल : डीएलएड मुख्य व अवसर परीक्षा 2025 की समय सारणी जारी, 2 जून से होंगे एग्जाम


डीएलएड टाइम टेबल : रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डी.एल.एड.) प्रथम एवं द्वितीय वर्ष मुख्य/अवसर परीक्षा वर्ष 2025 की समय-सारणी जारी कर दी गई है। परीक्षा का आयोजन जून 2025 में दो पालियों में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें –CGBSE 10th 12th Result : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया टोल फ्री नंबर, छात्र-छात्राएं ले सकेंगे विशेषज्ञों से मार्गदर्शन
प्रथम वर्ष की परीक्षा 2 जून से, द्वितीय वर्ष की 3 जून से शुरू
मंडल द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार:
प्रथम वर्ष के छात्र 2 जून 2025 से 20 जून 2025 तक परीक्षा देंगे।
द्वितीय वर्ष के छात्र 3 जून 2025 से 18 जून 2025 तक परीक्षा में शामिल होंगे।
समय-सारणी वेबसाइट पर उपलब्ध
मंडल की विस्तृत समय-सारणी आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है। विद्यार्थी समय पर अपनी तैयारी सुनिश्चित कर वेबसाइट से विषयवार कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं।
देखें टाइम टेबल
