डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर में रोपवे ट्रॉली टूटी, बाल बाल बचे रामसेवक पैकरा, भाजपा नेता भरत वर्मा को आई चोटें

डोंगरगढ़। मां बम्लेश्वरी मंदिर दर्शन से लौटते वक्त डोंगरगढ़ रोपवे का एक हिस्सा टूट गया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस हादसे में छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा नेता रामसेवक पैकरा बाल-बाल बच गए, जबकि भाजपा नेता भरत वर्मा को गंभीर चोटें आई हैं।

 

ये भी पढ़ें –छत्तीसगढ़ का यह जिला जल अभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित, पेयजल के अलावा अन्य प्रयोजन के लिए नलकूप खनन पर लगा प्रतिबंध

हादसा शुक्रवार को उस समय हुआ जब पैकरा समेत 4 लोग रोपवे की एक ट्रॉली में सवार होकर नीचे लौट रहे थे। ट्रॉली में भरत वर्मा, दया सिंह, मनोज अग्रवाल समेत कुल 4 लोग मौजूद थे। हादसे में भरत वर्मा के हाथ में गंभीर चोट आई है, जिन्हें तुरंत राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।

प्राथमिक जांच में हादसे की वजह रोपवे मेंटेनेंस में लापरवाही मानी जा रही है। स्थानीय प्रशासन और टेक्निकल टीम जांच में जुटी है। प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

डोंगरगढ़ का रोपवे धार्मिक और पर्यटन दृष्टि से बेहद अहम है, जहां रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में इस तरह की घटना ने प्रबंधन की कार्यशैली और सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *