पत्नी की हैवानियत : 9 बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, शव को ट्यूबवेल हौज में फेंका

पत्नी की हैवानियत : कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के भरगैन कस्बे में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। यहां 9 बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या कर दी और शव को खेत में बने ट्यूबवेल के हौज में फेंक दिया। हत्याकांड के बाद आरोपी महिला अपने छह छोटे बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और मौके पर एसपी, एएसपी, सीओ समेत फोरेंसिक टीम पहुंची।
ये भी पढ़ें –CG Crime : पुस्तैनी जमीन के मुआवजा – हिस्सेदारी विवाद में भतीजे की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, मृतक रतीराम नट (50) मूल रूप से फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज थाना क्षेत्र के उलियापुर गांव का रहने वाला था। वह मजदूरी के सिलसिले में अपनी पत्नी रीना और नौ बच्चों के साथ कासगंज के भरगैन कस्बे में स्थित एक ईंट-भट्ठे पर काम करने आया था। उसका ससुराल भरगैन में ही था। यहीं पर रीना की पहचान और नजदीकियां भरगैन निवासी हनीफ नामक युवक से बढ़ीं, जो भट्ठे पर ठेकेदारी का काम करता था।
बताया जा रहा है कि रीना और हनीफ के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे, जिनकी जानकारी रतीराम को हो चुकी थी। इसी को लेकर 17 जून को पति-पत्नी के बीच जबरदस्त विवाद और मारपीट हुई थी। इस झगड़े के कुछ दिन बाद, 18 जून की रात से रतीराम लापता हो गया और 20 जून को उसकी पत्नी रीना अपने छह छोटे बच्चों को छोड़कर प्रेमी हनीफ के साथ फरार हो गई।
कस्बे के लोगों ने 21 जून को पुराने बंद पड़े ईंट-भट्ठे के पास बच्चों को रोते हुए देखा, तब जाकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची। इसके बाद 23 जून को ट्यूबवेल के हौज से दुर्गंध उठने पर जब ग्रामीणों ने वहां जाकर देखा, तो रतीराम की सड़ी-गली लाश पानी में उतराई हुई मिली। सिर पानी में था और पैर ऊपर निकले हुए थे। शव की हालत बेहद खराब थी, कीड़े पड़ चुके थे। लाश मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि रीना और हनीफ ने मिलकर रतीराम की हत्या का प्लान बनाया था। पहले उसे किसी बहाने से खेत में बने पुराने मकान और ट्यूबवेल के पास बुलाया गया, जहां उसकी हत्या कर शव को हौज में फेंक दिया गया। इसके बाद दोनों बड़ी चालाकी से फरार हो गए ताकि किसी को शक न हो।
मृतक के भाई अरविंद की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रीना और उसके प्रेमी हनीफ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों की सरगर्मी से तलाश कर रही है और उनका मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर रही है। साथ ही रीना के छह नाबालिग बच्चों को उनके ननिहाल भेज दिया गया है।
फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी राजेश भारती और सीओ संतोष कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया और फोरेंसिक टीम से सबूत जुटवाए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में जल्द ही और बड़े खुलासे होने की संभावना है।
इस जघन्य हत्याकांड की तुलना अब मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड से की जा रही है, जहां प्रेम-प्रसंग के चलते एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी। ठीक उसी तरह इस मामले में भी एक महिला ने अपने पति की जान लेकर प्रेमी के साथ भागने का रास्ता चुना।









