रायपुर : अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझी, नाबालिग प्रेमी और उसके दो साथियों ने की थी महिला की निर्मम हत्या, गिरफ्तार

रायपुर : विधि के साथ संघर्षरत बालक पूर्व में भी थाना खरोरा से दुष्कर्म के मामले में बाल संप्रेक्षण गृह माना में रह चुका है निरूद्ध

 

 

रायपुर।  रायपुर पुलिस ने थाना धरसींवा क्षेत्र में हुए अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए प्रेमी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का मास्टरमाइंड मृतिका का पूर्व प्रेमी निकला, जो पहले भी दुष्कर्म के मामले में बाल संप्रेक्षण गृह में रह चुका था।

 

ये भी पढ़ें – Raipur News : समृद्धि विहार परियोजना पर रेरा की सख्त कार्रवाई, प्रमोटर पर 10 लाख रुपए का जुर्माना

 

घटना का खुलासा

दिनांक 23 मार्च 2025 को थाना धरसींवा क्षेत्र के ग्राम मोहदी स्थित एक खेत में महिला का सड़ा-गला शव अर्धनग्न अवस्था में मिला, जिसे कुत्ते नोंच रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट में मृतिका की हत्या धारदार और नुकीले हथियार से किए जाने की पुष्टि हुई।

मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर धरसींवा थाना पुलिस और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। मृतिका की पहचान सरिता यादव (24) निवासी ग्राम खौली, थाना खरोरा के रूप में हुई।

 

ये भी पढ़ें – पिता की हत्या कर भागा बेटा 24 घंटे में गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा रिमांड पर

 

प्रेम संबंध बना हत्या की वजह

तकनीकी जांच और पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतिका का प्रेम संबंध ग्राम जावा मोहदी, खरोरा निवासी एक नाबालिग लड़के से था। कुछ दिनों पहले मृतिका द्वारा किसी अन्य व्यक्ति से बात करने पर प्रेमी को शक हुआ और उसने हत्या की साजिश रच डाली।

योजना बनाकर की हत्या

20-21 मार्च की रात प्रेमी ने मृतिका को मिलने बुलाया और अपने दो साथियों – समीर निषाद उर्फ भूरू (19) और कोमल धीवर (19) के साथ मिलकर उसे मोटरसाइकिल से सुनसान खेत में ले गया। वहां पहले से तैयार नुकीले स्टील चम्मच से मृतिका के गले पर वार किया और गला घोंटकर हत्या कर दी। साक्ष्य मिटाने के लिए शव को खेत में फेंक दिया गया और मृतिका का मोबाइल फोन आरोपी कोमल धीवर को सौंप दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. समीर निषाद उर्फ भूरू (19), निवासी मोहदी, थाना खरोरा
  2. कोमल धीवर (19), निवासी चंदखुरी, थाना मंदिर हसौद
  3. विधि के साथ संघर्षरत बालक (मास्टरमाइंड)

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार चम्मच, दो मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और मृतिका का मोबाइल फोन बरामद किया। आरोपियों पर धारा 103, 238, 61(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस टीम की अहम भूमिका

कार्यवाही में निरीक्षक राजेन्द्र दीवान थाना प्रभारी धरसींवा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक सतीश कुमार पुरिया, मुकेश कुमार सोरी, सउनि. गेंदूराम नवरंग, प्र.आर. महेन्द्र राजपूत, संतोष वर्मा, कृपासिंधु पटेल, आर. धनंजय गोस्वामी, अविनाश देवांगन, संदीप सिंह, वीरेन्द्र बहादुर सिंह एवं प्रकाश नारायण पात्रे तथा थाना धरसींवा से उपनिरीक्षक रामनाथ खुर्सीयाम, प्र.आर. परमेश पुैरना एवं आर. बाल गोविंद पैकरा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *