रायपुर नगर निगम कार्रवाई : व्यावसायिक अनुमति के विपरीत निर्माण पर निगम की सख़्ती, डुमरतालाब मार्ग पर 2400 वर्गफीट निर्माण ढहाया गया

रायपुर नगर निगम कार्रवाई : रायपुर।  नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप के आदेशानुसार और जोन 8 जोन कमिश्नर ए. के. हालदार के निर्देशानुसार कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व और उप अभियंता लोचन प्रसाद चैहान की उपस्थिति में नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 8 के नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों में अवैध निर्माण एवं स्वीकृति विपरीत निर्माण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें – विद्युत भार (लोड) स्वीकृत करवायें एवं जुर्माने से बचें, जाने क्या है विद्युत भार

इस क्रम में आज जोन क्रमांक 08 के तहत वार्ड क्रमांक 70 संत रविदास वार्ड के तहत डुमरतालाब से सरोना जाने वाले मुख्य मार्ग के पास श्रीमती पूर्णिमा चावड़ा द्वारा लगभग 2400 वर्गफीट भूखंड क्षेत्र में व्यवसायिक अनुमति के विपरीत किये गए निर्माण को तोडने की कार्यवाही की गयी एवं भवन स्वामी को भूतल में पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया । जोन क्षेत्र के अंतर्गत मोहबाबाजार से एम्स होते हुए टाटीबंध मुख्य मार्ग में लगभग 15 ठेलों और गुमटियों हटाने की कार्यवाही की गई ।

ये भी पढ़ें – Pamban Railway Bridge : नीचे लहरें, ऊपर रेलगाड़ियाँ, नया पम्बन ब्रिज

Crime Video – भाभी का अवैध संबंध, देवर ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, देखें चौंकाने वाले खुलासे का विडियो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *