राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर ग्राम चारोदा और चारभट्टी में उमड़ा उत्साह, विकास के संकल्प के साथ कार्यक्रम संपन्न, गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत महाड़ीक हुए शामिल

गरियाबंद। ग्राम पंचायत चारोदा एवं चारभट्टी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। इस गरिमामयी आयोजन में गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य श्री इंद्रजीत महाड़ीक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और ग्रामीणों को पंचायती राज व्यवस्था के महत्व और अधिकारों की विस्तार से जानकारी दी।

 

ये भी पढ़ें –छत्तीसगढ़ का यह जिला जल अभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित, पेयजल के अलावा अन्य प्रयोजन के लिए नलकूप खनन पर लगा प्रतिबंध

 

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के समस्त पदाधिकारी, सरपंच, उपसरपंच, सचिव, पंचगण तथा ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। श्री महाड़ीक ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायती राज केवल एक शासन व्यवस्था नहीं, बल्कि ग्रामीण विकास और आत्मनिर्भरता की नींव है। उन्होंने पदाधिकारियों और ग्रामीणों से अपील की कि वे पारदर्शी, जवाबदेह और विकासोन्मुख कार्यशैली अपनाकर गांव को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं।

इस अवसर पर पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों पर चर्चा की गई और ग्रामवासियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, ग्राम पंचायत को सशक्त बनाने के लिए जनसहभागिता बढ़ाने पर भी बल दिया गया।

कार्यक्रम का समापन गांव के समग्र विकास और नागरिकों के सशक्तिकरण के संकल्प के साथ हुआ। पूरे आयोजन ने गांव में एक नई ऊर्जा और सकारात्मक माहौल का संचार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *