सर्वोच्च न्यायालय न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा हुए रथ यात्रा में शामिल, विधिवत पूजा-अर्चना कर किया रथ यात्रा का शुभारंभ

रायपुर। राजधानी रायपुर के गायत्री नगर स्थित ऐतिहासिक श्री जगन्नाथ मंदिर में आज भगवान श्री जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की भव्य रथ यात्रा का आयोजन परंपरा और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर भारत के न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। न्यायमूर्ति श्री मिश्रा ने मंदिर परिसर में विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की और भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा का शुभारंभ किया। तथा रथ यात्रा के पावन पर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं प्रेषित की उन्होंने भगवान के रथ की रस्सी खींची और देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए मंगल कामनाएं कीं। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

इस विशाल आयोजन का सफल संचालन श्री जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा किया गया, जिसके अध्यक्ष श्री पुरंदर मिश्रा हैं। श्री मिश्रा के नेतृत्व में समिति ने रथ यात्रा की तैयारियों को उत्कृष्ट रूप से संपन्न किया। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, छाया और मार्ग व्यवस्था जैसे सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए।
रथ यात्रा में श्रद्धालुओं का भारी उत्साह देखने को मिला। हजारों भक्तों ने “जय जगन्नाथ” के जयकारों के साथ रथ खींचने का सौभाग्य प्राप्त किया। मंदिर प्रांगण और आसपास का क्षेत्र भक्ति, उल्लास और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो गया।
यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक बना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *