जिला स्तरीय साइबर सुरक्षा अभियान का किया गया आयोजन सायबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए किया गया लोगो को जागरूक

जिला स्तरीय साइबर सुरक्षा अभियान का किया गया आयोजन
सायबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए किया गया लोगो को जागरूक

शासकीय प्राइमरी स्कूल कुम्हारी में साइबर सुरक्षा अभियान चलाया गया जिसमे सायबर ठगी की जानकारी देते हुए साइबर अपराध के तरीकों और उनसे होने वाले नुकसानों की जानकारी दी गई
सायबर वालंटियरस द्वारा साइबर सुरक्षा एवं साइबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया की अपना पासवर्ड एवम ओ टी पी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करे साइबर ठगी के विभिन्न पहलुओं के बारे में लोगों को अवगत कराया गया ,इसमें साइबर अपराध के विभिन्न तरीकों जैसे – क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, बैंकिंग फ्रॉड, अरेस्ट,फेक प्रोफाइल फ्रॉड,ईमेल ,फोन फ्रॉड,लिंक फ्रॉड, वा लालच देने वाले प्रचार से फ्रॉड, इत्यादि जानकारियां शामिल थी,साथ ही लोगों को अवगत कराया गया कि कोई फ्रॉड होने पर 1930 नंबर पर कॉल करे व नजदीकी पुलिस स्टेशन में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराए। इस अभियान के तहत

डीएसपी (भा.पु.से) कौशल किशोर , आरक्षक राजू लकड़ा, एसआई तिलक ठाकुर सर, सायबर वॉलिंटियर आशीष पटेल, सायबर वॉलिंटियर:- प्रशान्त पटेल , सायबर वॉलिंटियर संजय महंत, सायबर वॉलिंटियर विवेक प्रधान

संचालन एस डी टांडिया सर , श्री आर.जी जोशी, श्रीमती तारा देवी घृतलहरे , श्री लखेश कुमार देवांगन, श्री कमलेश यादव , श्री अनिल कुमार मिरै , श्रीमती रेवती रात्रे, श्री प्रकाश पांडे

शास. प्राथ. शाला कुम्हारी स्टॉप

श्रीमान् नेमसिंह कोमा प्रधानपाठक

रामखिलावन यादव सहायक शिक्षक

श्रीमती भगवती मानिकपुरी सहायक शिक्षक

अनामिका बृजवानी सहायक शिक्षक
वन्दना रायसागर सहायक शिक्षक

स्कूल के सभी शिक्षक व छात्र छात्राओं उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *