कान्यकुब्ज सभा-शिक्षा मंडल द्वारा भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर की गई पूजा-अर्चना, आरती एवं प्रसादी वितरण


सप्तांशु बाजपेयी – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम
रायपुर। कान्यकुब्ज सभा-शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आज दिनांक 30 अप्रैल 2025 बुधवार को संध्या 6 बजे आशीर्वाद भवन, रायपुर ‘‘पूजा-अर्चना, आरती एवं प्रसादी वितरण’’ का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

ये भी पढ़ें –रायपुरवासी ध्यान दें! 1 मई से नल खुलने के समय सुबह और शाम होगी बिजली बंद, ये इलाके होंगे प्रभावित
इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी उपस्थिति पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा भगवान परशुराम जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना की गई उसके पश्चात सभी सदस्यों द्वारा आरती व प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर समाज के सचिव पं. राज कुमार दीक्षित, उपाध्यक्ष संजय अवस्थी, सहसचिव अनुराग पाण्डेय, डॉ. अनिता शुक्ला, गिरजा शंकर दीक्षित, प्रमोद मिश्रा, संजय अवस्थी (गीता नगर), श्रीकांत अवस्थी, रविन्द्र शुक्ल, अमित बाजपेयी (अधिवक्ता), गौरव शुक्ल, इन्द्र कुमार तिवारी, अभिषेक मिश्रा, प्रभात पांडे, आशीष बाजपेयी, राजेश त्रिवेदी, सत्यदेव तिवारी, डॉ. उत्कर्ष त्रिवेदी, रविन्द्र मिश्रा, अनुभव शुक्ल, सुमन पाण्डेय (बेलगहना), एन.एल.शुक्ल, सहित बड़ी संख्या में विप्र जन उपस्थित रहें।
