Balod Murder Case : दोस्त को पिलाई शराब फिर हत्या कर नदी के रेत में दफनाया शव, तीन आरोपी गिरफ्तार

Balod Murder Case : मामूली विवाद में दोस्त की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार – तांदुला नदी के रेत में दफनाया गया था शव

 

Balod Murder Case : बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के थाना गुण्डरदेही पुलिस ने एक हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। तीन युवकों ने अपने ही दोस्त की हत्या कर शव को तांदुला नदी के रेत में दफना दिया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त डंडा, पत्थर, आईना के कांच, और मोटर साइकिल समेत अन्य साक्ष्य जब्त कर लिए हैं।

 

ये भी पढ़ें –

Raigarh Local Crime news : साधु वेशधारी तस्करों की खुली पोल, चार किलो गांजा के साथ 2 गिरफ्तार

 

 

ऐसे हुआ खुलासा
दिनांक 08 अप्रैल 2025 को कौशल नेताम निवासी डेंगरापार ने अपने पुत्र यशवंत नेताम (24 वर्ष) की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना गुण्डरदेही में दर्ज कराई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यशवंत, गांव के ही ईमान कंवर और साहिल कंवर के साथ मोटरसाइकिल से सिकोसा गया था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि शराब पीने के बाद विवाद हुआ और वे यशवंत को वहीं छोड़कर लौट आए।

हत्या का खुलासा
गहन पूछताछ में तीनों ने चौंकाने वाला खुलासा किया – उन्होंने बताया कि यशवंत से नशे की हालत में विवाद* होने पर उन्होंने अपने एक अन्य साथी मनीष ठाकुर के साथ मिलकर उसे गला दबाकर, डंडे व पत्थर से मारकर हत्या कर दी। फिर शव को तांदुला नदी के किनारे खेरूद ग्राम में दफना दिया। बाद में शव को काले पॉलीथिन में लपेटकर दूसरी जगह फिर से दफनाया गया।

ये भी पढ़ें –

Chhattisgarh Meat Ban : 14 अप्रैल को पशुवध गृह रहेंगे बंद, मांस विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध

 

आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम ने तहसीलदार की उपस्थिति में खुदाई कर शव बरामद किया। शव की पहचान परिजनों ने गोदने और कपड़ों के आधार पर की। घटना में शामिल तीनों आरोपी – मनीष ठाकुर, साहिल कंवर और ईमान कंवर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

इस मामले की सफलता में थाना प्रभारी मनीष शेन्डे, स.उ.नि. खेमलाल ठाकुर, आत्माराम धनेलिया, योगेश सिन्हा, और पुलिस बल के अन्य सदस्यों की विशेष भूमिका रही। पूरी कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के निर्देशन में की गई।

Crime Video –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *