CG Crime : आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, 3 सटोरिए गिरफ्तार,1.75 लाख नकद बरामद

CG Crime : गिरफ्तार आरोपियों ने सट्टा रैकेट से जुड़े कई और सटोरिए के नाम खोले, आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस

 

CG Crime : रायगढ़ – छत्तीसगढ़। साइबर सेल की टीम के साथ कोतवाली और चक्रधरनगर पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांजा चौक स्थित एक पान मशाला दुकान से आरोपी अमित अग्रवाल तथा डिग्री कॉलेज सब्जी मंडी के पास से दो आरोपी अंकित बानी और भरत कुमार रोहिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से ₹1,75,000 नकद और 3 मोबाइल जब्त किया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली और चक्रधरनगर में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है ।

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन और सीएसपी श्री आकाश शुक्ला, साइबर डीएसपी श्री अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में, कल शाम साइबर सेल, थाना कोतवाली और थाना चक्रधरनगर की संयुक्त टीम ने शहर में बिछाये मुखबीरों से प्राप्त सूचना पर दो कार्रवाई की।

पहली कार्रवाई: गांजा चौक में छापा
कल शाम पुलिस को सूचना मिली कि गांजा चौक स्थित एक पान मशाला दुकान में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लाइव मैच के दौरान मोबाइल के माध्यम से बॉल-टू-बॉल सट्टा खिलाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी अमित अग्रवाल पिता स्व0 रमेश अग्रवाल उम्र 36 वर्ष साकिन गांजा चौंक रायगढ को रंगे हाथों सट्टा खिलाते हुए पकड़ा। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों—1. शहबाज निवासी तुर्कापारा 2. मोह. मजहर निवासी तुर्कापारा 3. फारूख निवासी तुर्कापारा 4. एजाज अहमद उर्फ मन्नु निवासी बीडपारा 5. धर्मेन्द्र शर्मा निवासी कोतरारोड 6. मोनू भूटानी निवासी सिंधी कालोनी 7. अंकित पानी उर्फ बाबू निवासी गांजा चौक 8.भरत रोहिला निवासी हटरी चौक—के साथ मिलकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चला रहा था। आरोपी ने बताया कि ये लोग विभिन्न स्थानों से मोबाइल फोन के माध्यम से सट्टा ID साझा कर सट्टेबाजी करते थे। आरोपी के पास से एक वीवो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल और ₹1,20,000 नकद जब्त किए गए। कोतवाली पुलिस ने के खिलाफ थाना कोतवाली में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है ।

दूसरी कार्रवाई: डिग्री कॉलेज सब्जी मंडी के पास छापा
थाना चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत मुखबीर के बताये स्थान डिग्री कालेज सब्जी मंडी पर कल शाम थाना चक्रधरनगर और साइबर सेल की टीम ने मोबाईल से आन लाईन क्रिकेट सट्टा खिलाते दो व्यक्तियों को पकड़ा जिनसे पूछताछ पर अपना नाम – अंकित बानी पिता कालीचरण बनी उम्र 28 वर्ष साकिन गांजा चौक बहिदारपारा थाना कोतवाली रायगढ़ एंव दुसरा व्यक्ति भरत कुमार रोहिला पिता स्व सुरेश रोहिला उम्र 40 वर्ष साकिन हठरी चौक दानीपारा थाना कोतवाली होना बताया । अंकित बानी के पास से रियलमी नारजो N55 मोबाइल और ₹30,000 नकद, जबकि भरत कुमार रोहिला के पास से ओप्पो A17 मोबाइल और ₹25,000 नकद जब्त किए गए। । आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे आन लाईन क्रिकेट सट्टा लिंक के माध्यम से आनलाईन सट्टा खिलाते है जिनके मोबाइल पर इसका लेखा जोखा मिला । आरोपियों ने अपने अन्य साथीगण शहबाज, मोहम्मद मजहर, फारूख, एजाज अहमद उर्फ मन्नु, धर्मेंद्र शर्मा, मोनू भूटानी और अमित अग्रवाल के साथ मिलकर मोबाईल में लिंक के माध्यम से रूपये पैसे का दाव लगाकर आनलाईन सट्टा खिलाना बताया गया ।

गिरफ्तार तीनों आरोपियों से ₹1,75,000 नकद और 3 मोबाइल जब्त किया है, इनके खिलाफ थाना कोतवाली और चक्रधरनगर में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल, अमित शुक्ला, उप निरीक्षक गेंद लाल साहू, सहायक उप निरीक्षक गौतम ठाकुर, साइबर सेल स्टाफ आरक्षक महेश पंडा, रविंद्र गुप्ता, प्रशांत पंडा, पुष्पेंद्र जाटवर नवीन शुक्ला, धनंजय कश्यप, प्रताप बेहरा और सुरेश सिदार की अहम भूमिका रही। पुलिस की आमजन से अपील की है कि वे इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें। रायगढ़ पुलिस जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने प्रतिबद्ध है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *