CGBSE 10th 12th Result : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया टोल फ्री नंबर, छात्र-छात्राएं ले सकेंगे विशेषज्ञों से मार्गदर्शन

CGBSE 10वीं, 12वीं Result : रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा वार्षिक परीक्षा 2024 का परीक्षा परिणाम घोषित होने के संभावित 05 दिवस पूर्व छ.ग.मा.शि.म. रायपुर सचिव पुष्पा साहू(आई.ए.एस.) के आदेशानुसार हेल्पलाईन टोल फ्री नंबर 18002334363 संचालित है।

 

ये भी पढ़ें –CG News : बाहरी व्यक्तियों पर पुलिस की पैनी नजर, बिना सूचना रह रहे 41 लोगों पर की गई कार्रवाई

 

परीक्षा परिणाम के पूर्व विद्यार्थियों के मन में परीक्षा परिणाम के भय से होने वाले तनाव का प्रबंधन तथा विषय व कैरियर चयन एवं पुनर्मूल्यांकन/पुनर्गणना संबंधी मार्गदर्शन/जानकारी के लिए 29 अप्रैल से 09 मई 2025 तक मनोवैज्ञानिक/मनोचिकित्सक/कैरियर काउंसलर, मण्डल के अधिकारी/सहायक प्राध्यापक के सहयोग से उप सचिव जेके अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं हेल्पलाईन समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार साहू के समन्वय से हेल्पलाईन दो पालियों में सुबह 10ः30 से 01ः30 तक एवं दोपहर 02ः00 बजे से 05ः00 तक संचालित की जा रही है। आज प्रथम दिवस में मनोवैज्ञानिक/मनोचिकित्सक/कैरीयर काउंसलर, अरूणा जैन एवं मण्डल के सहायक प्राध्यापक मनीषी सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *