Chhattisgarh crime news : छत्तीसगढ़ में बकरा चोर गिरोह का पर्दाफाश, बेचते थे मटन दुकानों में, 7 आरोपी गिरफ्तार, 16 बकरियाँ और मॉडिफाइड इनोवा जब्त


Chhattisgarh crime news : कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सक्रिय बकरी चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 16 बकरियाँ और चोरी के लिए प्रयोग की जाने वाली विशेष रूप से मॉडिफाइड इनोवा गाड़ी जब्त की गई है।

ये भी पढ़ें
पिछले कुछ हफ्तों से जिले के कुकदुर, पंडरिया और कवर्धा थाना क्षेत्रों में लगातार बकरी चोरी की घटनाएँ सामने आ रही थीं। रात के अंधेरे में चोरी की इन वारदातों से ग्रामीणों में भय और असुरक्षा की भावना फैल रही थी।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल व श्री पंकज पटेल के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल लोकेशन और CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी गिरोह की पहचान की।
बिलासपुर से संचालित हो रहा था गिरोह
जांच में सामने आया कि यह संगठित गिरोह बिलासपुर जिले के मोपका, मंगला और मगरपारा क्षेत्रों से संचालित हो रहा था। गिरोह अब तक 80 से अधिक बकरियाँ चुरा चुका है। चोरी की गई बकरियों को रातों-रात बिलासपुर की मटन दुकानों में बेच दिया जाता था।
मॉडिफाइड इनोवा में करते थे चोरी
गिरोह द्वारा उपयोग की गई इनोवा गाड़ी को इस तरह से मॉडिफाई किया गया था कि उसमें बड़ी संख्या में बकरियाँ आसानी से छिपाई जा सकें। साथ ही, आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए मोबाइल का सीमित उपयोग और तेज गति से कार्य करने की रणनीति अपनाई थी।
गिरफ्तार आरोपी:
- शब्बीर खान (20), मोपका, बिलासपुर
- गौरव धूरी (20), मोपका, बिलासपुर
- मनीष पटेल (25), मगरपारा, बिलासपुर
- सोहेल खान (20), मंगला चौक, बिलासपुर
- अजय सोनवानी (29), बजरंग चौक, बिलासपुर
- सहबान खान (27), चिल्हाटी, बिलासपुर
- शाहीद खान (19), चिल्हाटी, बिलासपुर
कबीरधाम पुलिस को बड़ी सफलता
पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है। पुलिस का यह अभियान एक सतर्क, योजनाबद्ध और तकनीकी रूप से दक्ष कार्रवाई का परिणाम है, जिससे एक बड़े गिरोह पर अंकुश लगा है।
