खपरीडीह स्कूल में शिक्षक ने कई बच्चे को बेरहमी से पीटा,बच्चे के पीट पर मारने का निशान,शिक्षक रोहित पटेल द्वारा कई बच्चों को कनेर के छड़ी से पीटा गया…

खपरीडीह स्कूल में शिक्षक ने कई बच्चे को बेरहमी से पीटा,बच्चे के पीट पर मारने का निशान,शिक्षक रोहित पटेल द्वारा कई बच्चों को कनेर के छड़ी से पीटा गया..

चंदन जायसवाल कसडोल

शुक्रवार को 12 बजे के दौरान बच्चे को शिक्षक द्वारा पीटा गया,शिक्षक पर कक्षा 8 के छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप….

कसडोल :- कसडोल विकासखंड के खपरीडीह स्थित पूर्व मध्यमिक शाला का है मामला खपरीडीह में छात्र पर कथित रूप से बैरमी से पिटाई करने का आरोप लगा है शिक्षक रोहित पटेल द्वारा छात्र को बेरहमी से पिटा छात्र के शरीर पर चोट का निशान है वहीं छात्र द्वारा बताया गया कि पेपर चल रहा था और बगल रुम में हम लोग बैठे थे अचानक रोहित पटेल शिक्षक द्वारा जाकर डंडे से पिटाई चार-पांच छात्र जो बैठे थे रूम में सभी बैठे थे लेकिन चार-पांच छात्र को ही बेरहमी से पिटाई करने लगा घायल छात्र के शरीर पर चोट के निशान लेकर रास्ते पर रोते हुए पहुंचा और आसपास के लोगों को बताने लगा कि हम लोग स्कूल में बैठे थे और रोहित पटेल शिक्षक द्वारा आकर हम लोगो को मारा गया है ।वही सरपंच प्रतिनिधि. उपसरपंच और परिजन व गांव के लोग खपरीडीह स्कूल पहुंचे और प्रधान पाठक से बात किए जिसमे उन्होंने बताया बच्चे हल्ला कर रहे थे तो शिक्षक रोहित पटेल द्वारा जाकर गुस्से में बच्चों को पिट डाला ।
वहीं छात्रों से पूछने पर बताया रोहित पटेल शिक्षक का घर में कोई टेंशन था उस टेंशन को हम लोग को ऊपर बेरहमी से पीट कर अपना गुस्सा उतारा वही खपरीडीह ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि.उपसरपंच, पंच लोग एवं ग्रामवासी एवं परिजन उक्त शिक्षक को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं ।।

वर्शन – जिला कलेक्टर बलौदाबाजार
हमें जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही के लिए निर्देशित कर दिया हैं जांच के पश्चात कार्यवाही की जावेगी ।

वर्शन – जिला शिक्षा अधिकारी बलौदा बाजार
कल ही हमें इस मामले की जानकारी मिली हैं और हमने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए कहा है जैसे में जांच रिपोर्ट आती है उसके आधार पर कार्यवाही की जावेगी।

वर्शन – खपरीडीह प्रधान पाठक RL साहू …दो-तीन बच्चे शिकायत लेकर आए थे की शिक्षक द्वारा पिटाई किया गया है वही आगे कहा इसकी जानकारी में बी .ओ को भेजूंगा कहके बोल

वर्शन – रोहित पटेल शिक्षक खपरीडीह कॉल लगाने पर फोन को स्विच ऑफ कर दिया मो. 8319708482

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *