India Pakistan ceasefire : भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम पर बनी सहमति, अमेरिका ने की मध्यस्थता

India Pakistan ceasefire : नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच सीधी बातचीत के बाद जमीन, हवा और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई आज शाम 5 बजे (IST) से बंद करने पर सहमति बन गई है। यह घोषणा भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने की है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा है कि उनकी मध्यस्थता में भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हुए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “ट्रुथ” पर लिखा, “भारत और पाकिस्तान ने समझदारी का परिचय देते हुए युद्धविराम पर सहमति जताई है।”

ये भी पढ़ें
DGMO स्तर पर हुई सीधी बातचीत
विदेश सचिव ने बताया कि शनिवार दोपहर 3:35 बजे पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय डीजीएमओ को फोन कर बातचीत की। इसके बाद यह तय हुआ कि दोनों सेनाएं आज शाम 5 बजे से संघर्षविराम का पालन करेंगी। अगली बातचीत 12 मई को दोपहर 12 बजे तय की गई है।

अमेरिकी विदेश मंत्री की पुष्टि
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्क रुबियो ने भी इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, “पिछले 48 घंटों में हमने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख असीम मुनीर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों से बातचीत की है।”
रुबियो ने आगे कहा कि दोनों देशों ने तटस्थ स्थल पर व्यापक बातचीत शुरू करने और शांति की दिशा में कदम बढ़ाने पर सहमति जताई है।
पाकिस्तान की ओर से भी पुष्टि
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी “एक्स” (पूर्व ट्विटर) पर बयान जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से युद्धविराम पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान हमेशा क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहा है।”
पहलगाम हमले से बढ़ा था तनाव
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की शुरुआत पहलगाम हमले से हुई थी, जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले किए। जवाब में पाकिस्तान की ओर से भारत के 15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की गई, जिसके कारण सीमा पर हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए थे।
व्हाइट हाउस का बयान
व्हाइट हाउस ने भी कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को खत्म करने के पक्षधर हैं और उन्होंने शांति बहाली की दिशा में पूरी ताकत से पहल की है।









