गांव -गांव में सुशासन संध्या चौपाल शुरू, योजनाओं की मिल रही जानकारी,कलेक्टर ने सुशासन संध्या चौपाल का किया अवलोकन

गांव -गांव में सुशासन संध्या चौपाल शुरू, योजनाओं की मिल रही जानकारी,कलेक्टर ने सुशासन संध्या चौपाल का किया अवलोकन

चंदन जायसवाल कसड़ोल 

बलौदाबाजार,जिले में सुशासन तिहार अंतर्गत 12 अप्रैल 2025 से ग्राम पंचायतों में सुशासन संध्या चौपाल का आयोजन किया जा रहा है जो 31 मई 2025 तक चलेगा। कलेक्टर दीपक सोनी ने शनिवार को विकासखंड पलारी अंतर्गत ग्राम पंचायत अमेरा में आयोजित सुशासन संध्या चौपाल का अवलोकन किया। उन्होंने विकसित पंचायत एवं स्वच्छ पंचायत बनाने की दिशा में कार्य करने की अपील की। इस अवसर उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई।

कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम चरण में आवेदन प्राप्त किया गया जिसमें जिले से 2 लाख से अधिक आवेदन मिले है। उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदनों का निराकरण की कार्यवाही शुरू हो गई है। सुशासन तिहार के तृतीय चरण में समाधान शिविर चयनित ग्राम पंचायत में आयोजित किये जायेंगे जिसमें आवेदनों के निराकरण की जानकारी देने के साथ ही योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुशासन संध्या में लोगों को कला जत्था एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। अपने पंचायत को शतप्रतिशत साक्षर, एनीमिया मुक्त एवं स्वच्छ बनाएं। नशामुक्ति के लिए मुहीम चलाएं।

सुशासन संध्या चौपाल का आयोजन प्रत्येक विकासखंड के 2 ग्राम पंचायत में अपरान्ह 4 बजे से 6 बजे तक प्रतिदिन किया जा रहा है। सुशासन संध्या चौपाल में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी एवं भारत माता की छायाचित्र पर माल्यार्पण तत्पश्चात कला जत्था एवं नुक्कड़ नाटको की प्रस्तुति, मुख्यमंत्री ज़ी के सन्देश एवं शासन की योजनाओं का वीडियो प्रदर्शन, सुशासन पर परिचर्चा, विभिन्न योजनाओं पर आधारित क्विज, पंचायत में खुशहाली के सप्तरंगी सूत्र क़ा वाचन एवं संकल्प, जल संचयन एवं स्वच्छता शपथ लिया जा रहा है।
इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज, आआईटीआई एवं पोलिटेक्निक कॉलेजो में भी 12 से 25 अप्रैल तक सुशासन तिहार को लेकर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सरिता यादव, जनपद सदस्य राम बाबू पटेल, सरपंच शैलेन्द्री पटेल, अजय राव एसडीएम दीपक निकुंज सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *