iOS 19: एपल ला रहा नया सॉफ्टवेयर अपडेट, मिलेंगे दमदार एआई फीचर्स और बेहतर कस्टमाइजेशन

टेक डेस्क। दिग्गज टेक कंपनी Apple अपने iPhones के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 19 लॉन्च करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे अपने WWDC 2025 (वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस) के दौरान पेश कर सकती है। यह अपडेट कई मायनों में खास होगा क्योंकि इसमें Apple Intelligence से लैस नए एआई फीचर्स, बेहतर कस्टमाइजेशन और थर्ड पार्टी AI इंटीग्रेशन जैसे एडवांस फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है।
iPadOS 19 और macOS 19 से मिलती-जुलती थीम
iOS 19 की थीम Apple के अपकमिंग iPadOS 19 और macOS 19 की तरह ही रखी जाएगी, जिससे यूजर्स को एक जैसा अनुभव मिलेगा। Apple पहले ही iOS 18 में AI फीचर्स की शुरुआत कर चुका है, लेकिन कुछ खामियों के चलते यह यूजर्स की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा नहीं उतर सका था।
ये भी पढ़ें
IPL 2025 रद्द : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच BCCI का बड़ा फैसला, सीजन 18 स्थगित
क्या होगा खास iOS 19 में?
1. बेहतर कस्टमाइजेशन और नया UI:
iOS 19 में यूजर्स को बेहतर कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी नए सर्कुलर ऐप आइकन पेश कर सकती है। इसके साथ ही नया यूजर इंटरफेस (UI) पहले के मुकाबले ज्यादा सहज और यूजर फ्रेंडली होगा।
2. थर्ड पार्टी एआई इंटीग्रेशन:
अब तक Apple के एआई फीचर सिर्फ कंपनी के अपने Large Language Model (LLM) से ऑपरेट होते थे। लेकिन iOS 19 में कंपनी Google Gemini जैसे थर्ड पार्टी LLM का भी सपोर्ट दे सकती है। इससे यूजर्स को बेहतर क्वेरी सर्च और एआई अनुभव मिलेगा।
3. एक्सटर्नल डिस्प्ले सपोर्ट और स्टेज मैनेजर मोड:
नए अपडेट के बाद iPhones को एक्सटर्नल डिस्प्ले से कनेक्ट कर स्टेज मैनेजर मोड में चलाया जा सकेगा, जिसमें यूजर्स मल्टीपल ऐप्स एक साथ चला सकेंगे। इससे iPhone का मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाएगा।
एआई में पिछड़ने के बाद अब बड़े दांव की तैयारी
Apple के iOS 18 में लाए गए एआई फीचर्स को जहां कुछ यूजर्स ने पसंद किया, वहीं कई फीचर्स में तकनीकी खामियां भी थीं। यही वजह है कि Apple अब AI के क्षेत्र में दूसरी फ्लैगशिप कंपनियों जैसे Google और Samsung से पीछे है। लेकिन iOS 19 के साथ Apple इस कमी को दूर कर AI की दौड़ में वापसी करने की कोशिश करेगा।
iOS 19 से जुड़ी ये जानकारियां टेक वर्ल्ड में हलचल मचा रही हैं। अगर ये फीचर्स वाकई आए, तो iPhone यूजर्स को एक बिल्कुल नया अनुभव मिलेगा। अब सभी की नजरें WWDC 2025 पर टिकी हैं, जहां इसका औपचारिक ऐलान किया जा सकता है।





