कटगी के खिलाड़ी दिल्ली में दिखाएंगे अपना हुनर

कटगी के खिलाड़ी दिल्ली में दिखाएंगे अपना हुनर

चंदन जायसवाल कसडोल

कसडोल,,शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कटगी के तीन खिलाड़ी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता दिल्ली में अपना हुनर दिखा रहे हैं,छोटा गांव होना होने के बावजूद यहां खेल में शहर के खिलाड़ियों को पीछा छोड़ दिया है 22 अप्रैल से 27 अप्रैल तक होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता गतका में अपना हुनर का प्रदर्शन करने वाले शेखर साहू पिता टीकाराम,साहू ऋतिक देवांगन पिता शंकर लाल देवांगन,निशा यादव पिता अशोक यादव,ने बताया कि व्यापम शिक्षक आलोक मिश्रा कोच अविनाश व विद्यालय के गुरु जनों के मार्गदर्शन से इस मुकाम तक पहुंच पाए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए डि ई ओ हिमांशु भारती ने इन्हें मिठाई खिला के रवाना किया साथ में,बी ई ओ कसडोल बी एस ओ संतोष साहू प्राचार्य पी एन पुरेना तथा स्टाफ मौजूद थे जन

भागीदारी समिति अध्यक्ष व सदस्य भी उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया ऐसे मौका हर बार आता है जबकि के खिलाड़ी गांव जिला स्तर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करते हैं गांव के लोगों में भी भारी उत्साह है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *