‘अब शिंदे की शिवसेना में पड़ी फूट, बनेगा नया नेता’, संजय राउत के दावे से गरमाई महाराष्ट्र की सियासत


शिवसेना सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने एक बयान में कहा कि शिंदे गुट में एक नए नेतृत्व का उदय होने वाला है। संजय राउत ने कहा, बीजेपी ने शिंदे को हटाने की योजना तैयार कर ली है। शिंदे इस बात को लेकर बार-बार परेशान होते रहते हैं और इस वजह से बार-बार सतारा में अपने गृह नगर दारे चले जाते हैं।
शिंदे गुट के सीनियर नेता उदय सामंत को 20 विधायकों का समर्थन हासिल है। राउत ने कहा, जब एकनाथ शिंदे को इस बयान के बारे में पता चला तो सीएम पद के लिए उन्होंने अपनी दबाव की रणनीति बदल दी। वहीं कुछ दिन पहले उदय सामंत ने बड़ा दावा किया था।
शिवसेना (यूबीटी) के कई नेता और निर्वाचित प्रतिनिधि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं और जल्द ही पार्टी में शामिल होंगे।
‘शिवसेना (UBT) के कई सांसद शिंदे के संपर्क में’
सामंत ने बताया विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद शिवसेना (UBT) के कई सांसद शिंदे के संपर्क में हैं। उदय सामंत ने आगे ये भी कहा था, जल्द ही आप देखेंगे शिवसेना यूबीटी के जनप्रतिनिधि शिंदे गुट के शिवसेना में शामिल होंगे। संजय राउत ने मंत्री के दावे का खंडन किया था।
यह विडियो भी देखें
महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद से ही लगातार दोनों उप मुख्यमंत्री अजित पवार और एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कुछ फैसलों से नाराज नजर आ रहे हैं।इससे पहले एक मामला एकनाथ शिंदे की शिवसेना से जुड़ा था।
दरअसल, हाल ही में महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार ने संरक्षक मंत्रियों की लिस्ट जारी की थी, जिसके तहत कैबिनेट मंत्रियों को जिलों का गार्जियन मिनिस्टर बनाया गया था। एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने अपने लिए रायगढ़ और नासिक जिले की मांग की थी, लेकिन सीएम फडणवीस ने इस मांग को नजरअंदाज कर दिया, जिससे एकनाथ शिंदे नाराज हो गए थे।