Raigarh News : होली से पहले उपद्रवियों पर शिकंजा, जूटमिल पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Raigarh News : रायगढ़। होली से पहले जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जुटमिल पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। इसी कड़ी में कोडातराई में शराब के नशे में तलवार लहराकर दहशत फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी अमित साहू (35) पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

घटना की जानकारी कोडातराई निवासी श्रीमती गणेशी साहू ने थाना जुटमिल पहुंचकर दी। उसने बताया कि उसका पति शराब के नशे में घरेलू विवाद के चलते गाली-गलौज कर मारपीट कर रहा था और तलवार लेकर जान से मारने की धमकी दे रहा था। किसी तरह जान बचाकर वह थाने पहुंची।

शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने तत्काल पेट्रोलिंग टीम को रवाना किया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी तलवार लहराते हुए लोगों को डराने की कोशिश कर रहा था। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घेराबंदी कर उसे काबू में किया। हालांकि, गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने हंगामा करने और लोगों को धमकाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा उपायों के तहत उसे हिरासत में ले लिया।
आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट जारी कर दिया गया।

होली के मद्देनजर पुलिस सख्त
एसपी दिव्यांग पटेल ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि होली के दौरान असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर पैनी नजर रखी जाए। सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा करने, सड़क पर जाम लगाने और कानून-व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *