Raipur Crime News In Hindi Today : अंधे कत्ल का खुलासा, आरोपी ने शारीरिक संबंध का भेद खुलने के भय से दिया था हत्या की घटना को अंजाम


Raipur Crime News In Hindi Today : साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को चारपहिया वाहन में भरकर फेंक दिया था शव को कमल विहार स्थित सुनसान स्थान पर
Raipur Crime News In Hindi Today : रायपुर। दिनांक 14.01.2025 को सूचक ने थाना टिकरापारा में सूचना दिया कि कमल विहार सेक्टर 01 में एक अज्ञात लड़की उम्र लगभग 17 से 20 वर्ष का शव पड़ा है, कि सूचना तस्दीक कार्यवाही हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरपारा पुलिस के हमराह स्टाफ मौके पर पहुंची तथा सूचक की रिपोर्ट पर घटना स्थल पर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रथम दृष्टया एवं घटना स्थल के निरीक्षण में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतिका के साथ मारपीट कर उसकी गला दबाकर हत्या करना पाया गया था, जिस पर अज्ञात अरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 48/2025 धारा 103 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
ये भी पढ़ें –Raigarh Crime News Today : युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर भेजा गया
अंधे कत्ल की घटना को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर श्री अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गम्भीरता से लेते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश देवांगन, प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक विनय बघेल को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिस टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल निरीक्षण करने के उपरांत सर्वप्रथम मृतिका की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास प्रारंभ करने के साथ-साथ घटना स्थल तक के पहुंच मार्ग को सुनिश्चित करने सी.सी.टी.व्ही. फुटेज संरक्षण एवं विश्लेषण तथा तकनीकी विश्लेषण के कार्य हेतु टीम को पाबंद किया गया।
मृतिका की पहचान सुनिश्चित करने के क्रम में रायपुर शहर के सभी थाना क्षेत्रों में आसूचना संकलन के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि मृतिका कोटा थाना सरस्वती नगर की निवासी है तथा यह भी ज्ञात हुआ कि वह घर से बिना बताये कभी-भी कहीं भी चली जाती थी किसी प्रकार का मोबाईल फोन भी अपने पास नही रखती थी। माता-पिता को भी यह ज्ञात नही था कि वह कब घर से गई थी। अतः मृतिका के घर कोटा तथा घटना स्थल कमल विहार को आधार बनाकर पुरे शहर को 05 क्षेत्रो कमल विहार, कोटा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं मध्य भाग में विभाजित कर क्राईम ब्रांच की कुल 10 टीमें सी.सी.टी.व्ही. फुटेज के आधार पर मृतिका को 13.01.2025 को प्रथम बार लोकेट करने का प्रयास प्रारंभ किया गया जिस पर मृतिका सर्वप्रथम दिनांक 13.01.2025 के सायं 07.15 बजे रेलवे स्टेशन के पास लोकेट की गई जो 01 ई-रिक्शा में बैठकर जाती हुई दिखी ई-रिक्शा को लगातार ट्रैक किया गया। सी.सी.टी.व्ही. के आधार पर यह सुनिश्चित हुआ कि मृतिका ई-रिक्शा में बैठकर लालपुर तक गई तथा पुनः ई-रिक्शा में बैठकर उसी दिनांक के रात्रि 09.00 बजे तक रेलवे स्टेशन पहुंची थी। पुनः सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के मदद से जांच को आगे बढ़ाया गया जिस क्रम में दिनांक 14.01.2025 की रात्रि लगभग 01.55 बजे सी.सी.टी.व्ही. में मृतिका 01 सफेद रंग की चारपहिया वाहन स्वीफ्ट डिजायर में बैठती हुई नजर आई।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा सी.सी.टी.व्ही. कैमरें के फुटेज के आधार पर रेलवे स्टेशन से आने जाने वाली सभी स्वीफ्ट डीजायर चारपहिया वाहनों पर फोकस कर जानकारी एकत्रित करने के प्रयास किये गये तथा उक्त स्वीफ्ट डिजायर को समय दूरी एवं घटना स्थल तक पहुंचने वाले मार्ग पर स्थित सैकड़ों सी.सी.टी.व्ही कैमरें की मदद से आईडेन्टीफाई करने की कोशिश प्रारंभ की गई। घटना स्थल की तरफ जाने और वहां से निकलने वाले सभी वाहनों में स्वीफ्ट डिजायर को केन्द्र में रखकर तथा रात्रि 02.00 बजे के बाद के समय को आधार बनाकर सभी वाहनों के रूट को मॉनिटर किया गया जिस क्रम में 01 वाहन सीजी/04/क्यू ए/0932 को फाफाडीह फ्लाय ओव्हर के पास स्पॉट किया गया और उसके संबंध में डिटेल जानकारी एकत्रित करने पर तथा उसके चालक को गोपनीय रूप से मोनिटर कर उसके संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्रित की गई। प्राप्त जानकारी को पुख्ता करने के उपरांत टीम के सदस्यों द्वारा बिलासपुर निवासी बृजेश ओझा को कुम्हारी टोल प्लाजा के पास पकड़ा गया। बृजेश ओझा को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त हत्या की घटना को अंजाम देने के साथ-साथ मृतिका के साथ शारीरिक संबंध की घटना को भी अंजाम देना स्वीकार किया गया है।
आरोपी बृजेश ओझा से पूछताछ में पाया गया कि वह रायपुर में किराये में लेकर चारपहिया वाहन बुकिंग का कार्य करता है तथा अपनी पत्नी के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन में चाय का ठेला संचालित करता है। दिनांक 13.01.2025 को आरोपी अपने दोस्त के पास टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित किराये के मकान में उससे मिलने अपनी किराये के चारपहिया वाहन स्वीफ्ट डिजायर में गया था, जहां से वह अपने दोस्त के साथ कमल विहार शराब भठ्ठी गये वहां शराब पिये उसके बाद आरोपी अपने दोस्त को उसके घर पर छोड़ कर अपनी चारपहिया वाहन में बुकिंग के लिये निकल गया। रात्रि में पेट्रोल पंप बंद होने से राजेन्द्र नगर होते हुए रेलवे स्टेशन आया जहां उसके द्वारा रेलवे स्टेशन में घुमने फिरने वाली लड़की मृतिका जिसे वह पूर्व से जानता था को अपनी चारपहिया वाहन में बैठाकर टिकरापारा ले गया और वहां उसके साथ शारीरिक संबंध किया।
चूंकि मृतिका पूर्व से ही आरोपी एवं उसकी पत्नी को जानती थी जिस पर आरोपी यह सोचते कि मृतिका उसकी पत्नी को सब जानकारी दे देगी एवं भेद खुलने के डर से उसके द्वारा मृतिका के साथ मारपीट एवं गलादबा कर हत्या कर दिया गया एवं साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को कमल विहार के सूनसान ईलाके में घुमा और पंप हाउस के पास सूनसान स्थान पर फेंक कर फरार हो गया तथा अपनी चारपहिया वाहन को फाफाडीह स्थित फ्लाय ओव्हर के पास पार्क कर अपने घर चला गया एवं दिनांक 14.01.2025 की प्रातः पुनः अपनी दोपहिया वाहन से जहां मृतिका के शव को फेंका था उसे देखने गया एवं उसे देखने के बाद अपने घर आ गया।
जिस पर आरोपी बृजेश ओझा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चारपहिया वाहन सीजी/04/क्यू ए/0932, दोपहिया वाहन सीजी/04/पी ए/5164 एवं मोबाईल फोन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण में साक्ष्य छिपाने एवं शारीरिक संबंध की धारा जोड़ी जाकर थाना टिकरापारा में कार्यवाही किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी – बृजेश ओझा पिता डॉ.बी.एम.ओझा उम्र 32 साल निवासी सांई विहार गार्डन के सामने यदुनंदन नगर थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर। हाल पता – किराये का मकान साहूपारा फाफाडीह थाना गंज रायपुर।
कार्यवाही में समस्त क्राईम ब्रांच स्टॉफ तथा थाना टिकरापारा पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।