Raipur Local News : क्रिकेट मैच सहित अन्य खेलों में ऑनलाईन सट्टा संचालित करते 2 सटोरिया गिरफ्तार

Raipur Local News : रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को जुआ एवं सट्टा पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वालों की पतासाजी कर उन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

 

ये भी पढ़ें –खपरीडीह स्कूल में शिक्षक ने कई बच्चे को बेरहमी से पीटा,बच्चे के पीट पर मारने का निशान,शिक्षक रोहित पटेल द्वारा कई बच्चों को कनेर के छड़ी से पीटा गया…

 

इसी तारतम्य में दिनांक 23.03.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत गली नं0 03 स्थित गौतम डेली नीड्स के सामने 02 व्यक्ति मोबाईल फोन के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम चंचल दास जयसिंघानी एवं गौतम आहूजा निवासी तेलीबांधा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर दोनों के द्वारा अपने मोबाईल फोन में unclebet9.com एवं kingdombook9.com नामक वेबसाईड में आई.डी.लेकर ऑन लाईन क्रिकेट मैच एवं अन्य खेलो में सट्टा संचालित करना पाया गया।

जिस पर आरोपी चंचल दास जयसिंघानी एवं गौतम आहूजा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 02 नग मोबाईन फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 170/2025 धारा छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 एवं 111 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी
01. चंचल दास जयसिंघानी पिता मिहमल जयसिंघानी उम्र 61 साल निवासी गली नं0 03 गौतम डेली नीड्स के पास तेलीबांधा थाना तेलीबांधा रायपुर।
02. गौतम आहूजा पिता अमरलाल आहूजा उम्र 21 साल निवासी गली नं0 03 गौतम डेली नीड्स के पास तेलीबांधा थाना तेलीबांधा रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी तेलीबांधा, एण्टी क्राईम साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि. अतुलेश राय, प्र.आर. महेन्द्र राजपूत, चिंतामणी साहू, प्रमोद वर्ठी, पुष्पराज परिहार, आर. विक्रम वर्मा, राजेन्द्र तिवारी, दिलीप जांगडे, केशव सिन्हा, बोधेन्द्र मिश्रा, अमित वर्मा, लालेश नायक एवं टी.जी. आर. शंकर यादव तथा थाना तेलीबांधा से प्र.आर. लीलाधर देवांगन की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *