Raipur News : रायपुर में “ट्रिपल-जीरो जोन” पर चला नगर निगम का बुलडोज़र, टीम प्रहरी की बड़ी कार्रवाई

Raipur News : बैजनाथपारा, अमापारा चौक, घड़ी चौक, आश्रम रोड एवं जवाहर बाजार में टीम प्रहरी की बड़ी कार्रवाई

 

Raipur News : रायपुर। नगर निगम रायपुर द्वारा शहर की सड़कों को अवैध विज्ञापन, अतिक्रमण और अवैध पार्किंग से मुक्त करने हेतु चलाए जा रहे “ट्रिपल – जीरो जोन ”अभियान के अंतर्गत आज नगर निगम रायपुर की टीम प्रहरी ने शहर के कई संवेदनशील और प्रमुख क्षेत्रों में सघन कार्रवाई की।

प्रमुख कार्रवाई स्थल:
बैजनाथपारा: जहाँ सड़कों और फुटपाथों पर फैलाए गए अवैध कब्जे हटाए गए।
आमापारा चौक: बाजार क्षेत्र में जाम की बड़ी वजह बने ठेले-गुमटियों को हटाया गया।
घड़ी चौक (डीकेएस अस्पताल के पास): सार्वजनिक स्थानों पर लगे अनधिकृत विज्ञापन और अतिक्रमण को हटाया गया।
आश्रम रोड पैदल पथ और सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण पर सख्त कार्यवाही की गई।
जवाहर बाजार व्यापारिक अतिक्रमणों पर सख्ती बरतते हुए मार्ग को सुगम किया गया।

ये भी पढ़ें

CG Crime : बीमा राशि हड़पने फर्जीवाड़ा: आधार कार्ड की जन्मतिथि बदलकर प्राप्त किया गया बीमा रकम

ट्रिपल जीरो जोन क्या है?
नगर निगम रायपुर द्वारा लागू की गई यह नीति तीन मुख्य सिद्धांतों पर आधारित है:
1. कोई अवैध विज्ञापन नहीं
2. कोई अवैध सड़क पार्किंग नहीं
3. कोई अतिक्रमण नहीं
इस नीति के अंतर्गत शहर की प्रमुख सड़कें, चौक-चौराहे और सार्वजनिक स्थल चुने गए हैं, जहां सघन जनसंपर्क होता है और यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है।

निगम प्रशासन की सख्त चेतावनी
रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप और जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार नगर निगम अपर आयुक्त श्री पंकज के शर्मा के नेतृत्व उपायुक्त डॉ अंजलि शर्मा , नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा , कार्यपालन अभियंता श्री आशुतोष सिंह ,सहायक अभियंता श्री सोहन गुप्ता, उप अभियंता श्री अमित सरकार अभियंता की आज की कार्यवाही में स्थल पर उपस्थिति रही। यह अभियान नियमित रूप से चरणबद्ध चलाया जा रहा है। रायपुर नगर पालिक निगम प्रशासन ने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की पुनरावृत्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना, जब्ती और लाइसेंस निरस्तीकरण , सीलिंग की कार्यवाही जैसे प्रावधान भी लागू होंगे।

जनभागीदारी का आह्वान
नगर निगम ने नागरिकों, व्यापारियों एवं दुकानदारों से नियमों का पालन करने और शहर को स्वच्छ, सुगम एवं व्यवस्थित बनाने में सहयोग करने की अपील की है।
“ट्रिपल – जीरो जोन” सिर्फ एक मुहिम नहीं, रायपुर के भविष्य को सुव्यवस्थित दिशा देने की जिम्मेदारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *