शासकीय प्राथमिक शाला खैरा (रोहाँसी ) परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन


चंदन जायसवाल कसडोल
शासकीय प्राथमिक शाला खैरा परिसर में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन बडे ही हर्षोल्लास से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक श्री पुरुषोत्तम लाल यादव द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, साथ ही सभी उपस्थित कर्मचारियों व गाँव के गणमान्य नागरिक एवं बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान गाकर गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्र के प्रति सम्मान व देश प्रेम की भावना प्रकट की गयी।
इस अवसर पर शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री केशराम ध्रुव ने अपने उद्बोधन में सभी ग्रामवासियों व बच्चों , व सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसे सभी ने सराहा। विद्यालय में निःशुल्क सेवा प्रदान कर रही शिक्षिका श्रीमती संजना यादव को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री दिलीप कुमार साहू ने किया। गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर संतोष बंजारे ,सुरित ध्रुव ,ओमप्रकाश यादव ,कमलेश बंजारे ,भीष्मदेव ,महेश ध्रुव ,सोहागसिंह ,रामनाथ ,गणेश यादव ,टीकाराम ,त्रिपुरारी वर्मा दिलीप ,दिनेश ,रवि ,संतोष ध्रुव दमन ,नंदनी ध्रुव ,सावित्री ,पुन्नी बाई ,जामबाई ,सत्या ध्रुव ,पम्पाबाई ,केवरा वर्मा ,धनेश्वरी ,सरस्वती ,ममता रुखमनि ,मिलापा ध्रुव एवं समस्त ग्रामवासी एवं बच्चे उपस्थित रहे।