यूट्यूब से सीखा ऑपरेशन : यूट्यूब देखकर खुद का ही कर डाला ऑपरेशन, हालत बिगड़ी तो अस्पताल पहुंचा युवक

यूट्यूब से सीखा ऑपरेशन : मथुरा। विज्ञान और टेक्नोलॉजी ने इंसानों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है, लेकिन कभी-कभी यही जानकारी खतरनाक साबित हो सकती है। मथुरा के वृंदावन में एक 32 वर्षीय युवक ने यूट्यूब देखकर खुद अपना ऑपरेशन कर डाला, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

 

ये भी पढ़ें –Shahrukh Khan Court Notice : शाहरुख खान को रायपुर सेशन कोर्ट का नोटिस, इस दिन होगी सुनवाई, जाने क्या है मामला

पेट दर्द से था परेशान, डॉक्टरों से नहीं मिली राहत
मिली जानकारी के अनुसार, वृंदावन के सुनरख निवासी राजा बाबू (32) पुत्र कन्हैया ठाकुर कई दिनों से पेट दर्द से परेशान था। उसने कई डॉक्टरों से इलाज कराया, लेकिन आराम नहीं मिला। करीब 18 साल पहले उसका अपेंडिक्स का ऑपरेशन हो चुका था, जिसके बाद से उसे बार-बार पेट दर्द की समस्या बनी हुई थी। जब कोई इलाज कारगर नहीं हुआ, तो उसने खुद ही ऑपरेशन करने की ठान ली।

 

ये भी पढ़ें –Muskan Saurabh Story : लव मैरिज हुई थी मुस्कान और सौरभ की, 2024 से बना रही थी हत्या का प्लान

 

यूट्यूब देखकर किया ऑपरेशन, खुद लगाए 11 टांके
राजा बाबू ने ऑनलाइन वीडियो देखकर ऑपरेशन का तरीका सीखा और खुद को डॉक्टर बना लिया। वह बाजार से सुन्न करने का इंजेक्शन, सर्जिकल ब्लेड और अन्य जरूरी सामान लेकर आया। पहले उसने खुद को इंजेक्शन लगाकर सुन्न किया, फिर सर्जिकल ब्लेड से अपने पेट को चीर दिया।

 

ये भी पढ़ें –2024 महिंद्रा थार ROXX, नेक्स्ट-जेनेरेशन रिबाउंड स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ मोनरो OE सॉल्यूशंस डैम्पर्स की सुविधा

 

शुरुआत में उसे दर्द का ज्यादा अहसास नहीं हुआ, लेकिन जैसे ही इंजेक्शन का असर खत्म हुआ, वह दर्द से तड़पने लगा। फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी और अपने पेट में 11 टांके भी खुद ही लगा लिए।

दर्द से चीख पड़ा, परिवार ने अस्पताल पहुंचाया
ऑपरेशन के बाद भी राजा बाबू को राहत नहीं मिली। जैसे ही सुन्न करने वाली दवा का असर खत्म हुआ, वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसकी दर्दनाक चीखें सुनकर परिवार के लोग दौड़े और उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

डॉक्टर भी रह गए हैरान, दी सख्त चेतावनी
डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे तुरंत इलाज दिया। डॉक्टरों का कहना है कि बिना किसी मेडिकल ट्रेनिंग के इस तरह का कदम उठाना जानलेवा हो सकता था। अगर कोई नस कट जाती या संक्रमण हो जाता, तो उसकी जान भी जा सकती थी।

फिलहाल राजा बाबू की हालत स्थिर है, लेकिन डॉक्टरों ने उसे चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है।

जानलेवा साबित हो सकता है यूट्यूब ज्ञान
आजकल लोग यूट्यूब और इंटरनेट से हर जानकारी हासिल करने लगे हैं, लेकिन बिना विशेषज्ञता के चिकित्सा से जुड़े प्रयोग करना बेहद खतरनाक हो सकता है। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि बीमारियों के इलाज के लिए प्रशिक्षित डॉक्टरों की मदद लेनी चाहिए, न कि खुद से सर्जरी करने की कोशिश करनी चाहिए।

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अधूरी जानकारी खतरनाक हो सकती है। राजा बाबू की जान तो बच गई, लेकिन उसकी गलती किसी बड़े हादसे का कारण भी बन सकती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *