Whatsapp New Feature : WhatsApp का नया फीचर, चैट थीम्स से बदले अपने मैसेजिंग एक्सपीरियंस


Whatsapp New Feature : लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया और मजेदार फीचर पेश किया है। इस नए चैट थीम फीचर के जरिए अब आप अपनी चैट को और भी कलरफुल और पर्सनलाइज्ड बना सकते हैं। इस अपडेट से यूजर्स को 30 से अधिक बैकग्राउंड थीम्स, कई रंगों के बबल्स और कस्टम वॉलपेपर के ऑप्शन मिलेंगे।

ये भी पढ़ें – New rules for fastag implemented : फास्टैग के नए नियम लागू: जानिए क्या बदला और कैसे होगा असर
हर चैट के लिए अलग थीम सेट करें
WhatsApp के इस नए फीचर से अब आप अपनी गर्लफ्रेंड, दोस्तों या ऑफिस बॉस की चैट के लिए अलग-अलग थीम सेट कर सकते हैं। इससे आपकी चैटिंग एक्सपीरियंस और भी दिलचस्प हो जाएगी।
कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल?
इस नए फीचर का उपयोग करना बेहद आसान है।
इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
1. WhatsApp खोलें और उस चैट को सेलेक्ट करें जिसे आप कस्टमाइज करना चाहते हैं।
2. चैट के नाम पर क्लिक करें और “चैट थीम” ऑप्शन चुनें।
3. यहां आपको वॉलपेपर, बबल रंग और प्री-सेट थीम्स के कई विकल्प मिलेंगे।
4. अपनी पसंद के अनुसार बदलाव करें और “सेव” पर क्लिक करें।
गैलरी से भी सेट कर सकते हैं बैकग्राउंड
WhatsApp यूजर्स को इस फीचर में अपनी खुद की गैलरी से फोटो चुनकर बैकग्राउंड सेट करने का ऑप्शन भी मिलेगा, जिससे चैटिंग एक्सपीरियंस और पर्सनल हो जाएगा।
यूजर्स के लिए नया एक्सपीरियंस
WhatsApp का यह अपडेट यूजर्स को एक नया और कस्टमाइज्ड चैटिंग एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। जल्द ही यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।
